‘जिसे जहां जाना है वो स्वतंत्र है क्योंकि वो बंधा हुआ नहीं’, कमलनाथ के बयान से गर्म हुई राजनीति

kamalnath big statement on congress leader: फिलहाल इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ के पास ही है कि आखिर उनके ज़हन में क्या चल रहा है...लेकिन कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस में आपसी खींचतान फिर शुरु हो गयी है

‘जिसे जहां जाना है वो स्वतंत्र है क्योंकि वो बंधा हुआ नहीं’, कमलनाथ के बयान से गर्म हुई राजनीति
Modified Date: February 3, 2024 / 11:48 pm IST
Published Date: February 3, 2024 11:47 pm IST

kamalnath big statement on congress leader: भोपाल। कमलनाथ के बयान ने मध्यप्रदेश कांग्रेस की सियासत को गरमा दिया है…कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में ये कहकर सबको चौंका दिया कि जिसे जहां जाना है वो स्वतंत्र है क्योंकि वो बंधा हुआ नहीं है…जाहिर है कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी से ज्यादा चर्चाएं कांग्रेस खेमे मे है।

कमलनाथ के इस बयान ने कांग्रेस में नया बवाल खड़ा कर दिया है…कांग्रेस में सुगबुगाहट है कि कमलनाथ का ये बयान किसके लिए है…क्या कमलनाथ आचार्य प्रमोद कृष्ण के जरिए आलाकमान को कोई इशारा दे रहे हैं…फिलहाल इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ के पास ही है कि आखिर उनके ज़हन में क्या चल रहा है…लेकिन कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस में आपसी खींचतान फिर शुरु हो गयी है…

read more: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर, जानें कब होगी ​कौन सी श्रेणी की भर्ती?

 ⁠

kamalnath big statement on congress leader: कमलनाथ गुट के नेता इस बयान के गलत मायने निकाले जाने के दावे कर रहे हैं…सफाई दे रहे हैं…लेकिन कांग्रेस में ही दूसरे खेमे के नेता कह रहे हैं कि जिसको जाना है वो आज चला जाए…किसी के कहीं जाने से कांग्रेस की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता…

दरअसल कांग्रेस में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कांग्रेस दिन पर दिन टूट रही है…कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए दावेदार भी नहीं मिल रहे हैं…कांग्रेस के बड़े नेताओं दिग्विजय सिंह,अजय सिंह,अरुण यादव,रामनिवास रावत,ओमकार सिंह मरकाम, कमलेश्वर पटेल ने हार के डर हाथ खड़े कर दिए हैं…नए चेहरों की तलाश में जुटी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं…

read more: शीर्ष अदालत को यह मानदंड बनाना चाहिए कि उसका रुख किया जाए: सिब्बल

आचार्य प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी से नजदीकीयां बता रहीं है कि वो भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं…खबर तो ये भी है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के भी कयी दिग्गज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं…खैर आज पीसीसी में चुनाव समिति की बैठक में भी कांग्रेस नेताओं के चुनाव ना लड़ने के मुद्दे पर बहस हुई…स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस 50 फीसदी सीटों पर दिग्गजों को चुनाव लड़ाएगी जबकि 50 फीसदी सीटों पर युवाओं को मौका देगी…

कांग्रेस के हाल पर बीजेपी के नेता चुटकी ले रहे हैं…कांग्रेस के बड़े नेताओं की नाराज़गी पार्टी पर भारी पड़ते जा रही है…सामने लोकसभा चुनाव है…पार्टी जीत के लिए एक्सरसाइज़ कर रही है…और ठीक उसी वक्त कमलनाथ जैसे दिग्गज नेताओं का ऐसा बयान कांग्रेस वर्कर्स का मनोबल गिरा सकता है…खैर कांग्रेस का दावा है कि पार्टी इस बार दमदार चेहरों को टिकट देकर बीजेपी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com