Preparations for the assembly elections in Madhya Pradesh intensify

विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे…

विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज : Preparations for the assembly elections intensify, there will be a survey of voters in Madhya Pradesh.

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2023 / 09:36 AM IST, Published Date : April 25, 2023/9:36 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं का सर्वे किया जाएगा। सर्वे करने के लिए बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे। प्रदेश में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े :  पहलवानों के धरना तीसरे दिन भी जारी, विनेश फोगाट बोली – 12 साल से देखते आ रहे अत्याचार, प्रताड़ित लड़कियों की गिनती नहीं 

बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए चलाया जा रहा सर्वे 16 मई 2023 तक चलेगा। मध्यप्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है। भाजपा किसी भी स्थिती में अपने हाथ से मध्यप्रदेश को जाने नहीं देगी। वहीं कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

यह भी पढ़े :  हर-हर महादेव के जयकारों के बीच खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट, सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन