‘कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो खैर नहीं, सड़क पर कोई भी नहीं पढ़ेगा नमाज’ वक्फ बोर्ड ने ईद से एक दिन पहले जारी की एडवायजरी
'कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला को खैर नहीं, सड़क पर कोई भी नहीं पढ़ेगा नमाज' वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी! Qurbani ka Video
Waqf Board's advisory issued regarding Eid
भोपालः Qurbani ka Video पूरे देश में कल यानि 29 जून को आपसी भाई चारे का पर्व ईद मनाया जाएगा। ईद पर्व के लिए भोपाल वक्फ बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी किया है साथ ही मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि नियमों का पालन करें। बता दें कि वक्फ बोर्ड की ओर से पहली बार ऐसा निर्देश जारी किया गया है।
Qurbani ka Video वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने कहा है कि प्रदेश भर के मस्जिद, दरगाह, ईदगाह, मजार, कर्बला, कब्रिस्तान, मदरसा, स्कूल समेत लगभग 15000 संपत्तियां वक्फ बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत है, जिनके लिए यह नियम जारी किए गए हैं। ईदुल अजहा इस्लाम का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, जिसके चलते प्रबंध समितियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
इन नियमों का करना होगा पालन
- प्रशासन द्वारा कुर्बानी को लेकर जारी किए गए नियमों का पालन करना और आमजनों को भी इस बारे में हिदायत देना।
- चयनित स्थान पर ही कुर्बानी करना और इसके बाद अनुपयोगी अवशेष सुरक्षित और नगर निकायों द्वारा रखे गए कंटेनर और चयनित स्थानों पर डालना।
- जिस जगह पर कुर्बानी देनी है वह चारों ओर से दीवार या फिर टीन शेड से बंद होनी चाहिए और वहां जरूरी दवाओं का छिड़काव भी होना चाहिए।
- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में नहीं देनी है। यह सरकारी आदेशों के खिलाफ है, जिनका सख्त तरीके से पालन करना है।
- कुर्बानी के दौरान लिया गया कोई भी फोटो, वीडियो, ऑडियो इंटरनेट पर वायरल नहीं होना चाहिए।
- गैर जरूरी तौर पर सड़कों पर नमाज अता करने की मनाही की गई है और कहा गया है कि ईदगाह और मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज पढ़े।
- जरूरत महसूस हो तो स्थानीय प्रशासन को अपने भरोसे में लें और ईद की नमाज अता करें।

Facebook



