स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैदियों की जेल से रिहाई, भेंट की फलदार वृक्ष और सुंदरकांड की पुस्तक
Release of prisoners from jail on the occasion of Independence Day स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैदियों की जेल से रिहाई
मृदुल पांडे, सतना। सेंट्रल जेल से आज 21 कैदियों को रिहा किया गया। यह सभी कैदी अलग-अलग अपराधों पर सतना सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे। सजा पूरी होने और सजा के दौरान अच्छे आचरण के कारण शासन के निर्देश पर इन सभी कैदियों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजाद किया गया।
Read More: चुनाव से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किए पांच बड़े ऐलान
इन सभी 21 बंदियों में तीन सतना जिले के, 10 छतरपुर, 6 पन्ना वही एक कैदी बालाघाट जिले का रहने वाला है। जेल से रिहाई के दौरान उन्हें एक फलदार वृक्ष और सुंदरकांड की पुस्तक दी गई। सभी को अपने घर पर वृक्ष लगाकर उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई, साथ ही रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने को भी कहा गया। यही नहीं उन्हें समाज में एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के तौर पर रहकर आगे की जिंदगी जीने की नसीहत भी दी गई। इसके बाद सभी कैदी अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।

Facebook



