Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा...Shikhar Khel Award Announced: State government announced sports awards

Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

Shikhar Khel Award Announced | Image Source | IBC24

Modified Date: April 4, 2025 / 07:44 am IST
Published Date: April 4, 2025 7:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा,
  • 12 विक्रम,11 एकलव्य,3 विश्वामित्र अवॉर्डी के नाम घोषित,
  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके योगदान,

भोपाल: Shikhar Khel Award Announced: मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2023 के लिए राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस साल कुल 27 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिनमें 12 विक्रम, 11 एकलव्य, 3 विश्वामित्र और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं। यह पुरस्कार प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं।

Read More:  CG Ki Baat: निगम-मंडलों वाली सौगात..बिगाड़ा बैलेंस या बनी बात? क्या जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर पद बांटे गए?

पुरस्कारों की श्रेणियां और उनकी विशेषताएँ

Shikhar Khel Award Announced: विक्रम पुरस्कार (सीनियर खिलाड़ियों के लिए) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाता है। पुरस्कार राशि 2 रुपए लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। एकलव्य पुरस्कार (जूनियर खिलाड़ियों के लिए) 21 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। पुरस्कार राशि 1 रुपए लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। विश्वामित्र पुरस्कार (कोचों के लिए) समर्पित प्रशिक्षकों को खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार राशि ₹2 लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार खेल क्षेत्र में आजीवन योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है।

 ⁠

Read More:  Attack in Shiv Mandir Premises: शिव मंदिर परिसर में हमला.. इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पांच लोग घायल

पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी और प्रशिक्षक

Shikhar Khel Award Announced: व्यक्तिगत खेलों में विजेता के नाम शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, कयाकिंग-केनोइंग में जाह्नवी श्रीवास्तव, तीरंदाजी में रागिनी मारकों, कुश्ती में शिवानी पवार, बॉक्सिंग में श्रुति यादव, जूडो में यामिनी मौर्य वहीं टीम गेम्स में विजेता के नाम खो-खो में सचिन भार्गों, हॉकी में नीलू डांडिया, सॉफ्टबॉल में प्रवीण कुमार दवे, दिव्यांग श्रेणी में विजेता के नाम शूटिंग में रूबिना फ्रांसिस, पावर लिफ्टिंग में अपूर्व दुबे, माउंट एवरेस्ट चढ़ाई में भावना डेहरिया के नाम शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।