Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट
प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा...Shikhar Khel Award Announced: State government announced sports awards
Shikhar Khel Award Announced | Image Source | IBC24
- प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा,
- 12 विक्रम,11 एकलव्य,3 विश्वामित्र अवॉर्डी के नाम घोषित,
- उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके योगदान,
भोपाल: Shikhar Khel Award Announced: मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2023 के लिए राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस साल कुल 27 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिनमें 12 विक्रम, 11 एकलव्य, 3 विश्वामित्र और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं। यह पुरस्कार प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं।
पुरस्कारों की श्रेणियां और उनकी विशेषताएँ
Shikhar Khel Award Announced: विक्रम पुरस्कार (सीनियर खिलाड़ियों के लिए) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाता है। पुरस्कार राशि 2 रुपए लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। एकलव्य पुरस्कार (जूनियर खिलाड़ियों के लिए) 21 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। पुरस्कार राशि 1 रुपए लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। विश्वामित्र पुरस्कार (कोचों के लिए) समर्पित प्रशिक्षकों को खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार राशि ₹2 लाख और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार खेल क्षेत्र में आजीवन योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी और प्रशिक्षक
Shikhar Khel Award Announced: व्यक्तिगत खेलों में विजेता के नाम शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, कयाकिंग-केनोइंग में जाह्नवी श्रीवास्तव, तीरंदाजी में रागिनी मारकों, कुश्ती में शिवानी पवार, बॉक्सिंग में श्रुति यादव, जूडो में यामिनी मौर्य वहीं टीम गेम्स में विजेता के नाम खो-खो में सचिन भार्गों, हॉकी में नीलू डांडिया, सॉफ्टबॉल में प्रवीण कुमार दवे, दिव्यांग श्रेणी में विजेता के नाम शूटिंग में रूबिना फ्रांसिस, पावर लिफ्टिंग में अपूर्व दुबे, माउंट एवरेस्ट चढ़ाई में भावना डेहरिया के नाम शामिल हैं।

Facebook



