Shivraj cabinet decision: महिला स्व सहायता समूह के लिए खुशखबरी, अब इनके हाथ होगा टोल टैक्स बेरियर्स
Shivraj cabinet decision शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, अब महिला स्व सहायता समूह को दिए जायेंगे टोल टैक्स की बेरियर
Shivraj cabinet decision
Shivraj cabinet decision: भोपाल। आज विधानसभा में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए गए। दरअसल हर हफ्ते मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के कारण निरस्त कर दी गई थी। आज हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया। प्रस्तावों को मिली मंजूरी की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज की बैठक में अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है।
Shivraj cabinet decision: इसके अलावा बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए चर्चा के बाद कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। कैबिनेट ने आज की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मंत्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल टैक्स की बेरियर जिनकी आय दो करोड़ रु से कम है उनकी कमान अब महिला स्व सहायता समूह को दिए जायेंगे। वसूली का 30% पैसा महिला स्व सहायता समूह को दिया जाएगा। ये फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। देश का पहला राज्य एमपी होगा जो यह योजना लागू कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, सदन में पेश होगा अनूपुरक बजट

Facebook



