Shivraj Cabinet Ke Faisle: अस्थाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला, जानकर झूम उठेंगे खुशी से
अस्थाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला, जानकर झूम उठेंगे खुशी से! Shivraj Cabinet Ke Faisle
भोपाल: Shivraj Cabinet Ke Faisle मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम शिवराज और मंत्रियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद सभी की सहमति से कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।
Shivraj Cabinet Ke Faisle इन प्रस्तावों में सबसे अहम फैसला नर्मदा घाटी विकास विभाग में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को लेकर किया गया है। सरकार ने नर्मदा घाटी विकास विभाग में 6474 अस्थाई पदों की निरंतरता करने का फैसला किया है। वहीं, इन पदों को जारी रखने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग को प्राधिकृत करने संबंधी स्वीकृति दी गई है।
Read More: कलाकारों के हित में कैबिनेट का बड़ा फैसला,बढ़ाई गई सहायता राशि, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
इन अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
- वन्य प्राणियों से होने वाली जनहानि पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को दोगुना किया गया , मिलेंगे 8 लाख रुपए
- “मध्य प्रदेश कलाकार कल्याण कोष नियम-2023 जारी करने की स्वीकृति”, कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाई गई
- नर्मदा घाटी विकास विभाग में 6474 अस्थाई पदों की निरंतरता, जारी रखने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग को प्राधिकृत करने संबंधी स्वीकृति दी गई
- दमोह में एमबीबीएस की 100 सीटों वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्वीकृति प्रदान की गई

Facebook



