shivraj cabinet baithak: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
shivraj cabinet baithak: कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, सीएम ने इन प्रस्तावों पर चर्चा कर दी स्वीकृति
Shivraj cabinet Meeting today
shivraj cabinet baithak: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई गई। कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर सीएम ने बैठक में जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की चर्चा की गई। इसके साथ ही दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट स्वीकृत दी गई। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पदों की स्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन किया और 6 लाख से अधिक आय होने पर भी योजना का लाभ डिग्री खत्म होने तक मिलेगा। इसी के साथ शासकीय सेवकों के डीए में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन, भरतपुर से जिगना तक टू लेन सड़क को स्वीकृति, आरडीसी से बने तीन सड़क मार्गों पर टोल वसूली को मंजूरी, चुरहट की डालडा फैक्ट्री स्क्रेप के लिए टेंडर को मंजूरी मिली है।

Facebook



