Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया

Apollo Sage Hospital: इस जटिल सर्जरी को डॉ तिवारी की टीम ने चार घंटों में सफलतापूर्वक पूरा किया और हाथ को कटने से बचा लिया । सर्जरी के दूसरे दिन ही मरीज़ की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी।

Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया

Apollo Sage Hospital, image source: Apollo Sage Hospital

Modified Date: August 2, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: August 2, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 30 वर्षीय मरीज़ को 8 महीनों से था बाएं कंधे में दर्द
  • डॉक्टर्स की टीम ने चार घंटों में सफलतापूर्वक की सर्जरी

भोपाल: Apollo Sage Hospital, अपोलो सेज हॉस्पिटल्स आज अपने अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं, वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम व उत्कृष्ट नर्सिंग केयर के कारण मध्य भारत का अग्रणी हॉस्पिटल बन चुका है। हॉस्पिटल में अब तक सैकड़ों जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा चुका है, जिसके लिए मरीज़ को मेट्रो सिटी जाना पड़ता था।

आपको बता दें कि हाल ही में अपोलो सेज अस्पताल में एक युवक के कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी की गयी । 30 वर्षीय मरीज़ को 8 महीनों से बाएं कंधे में दर्द था । इसके लिए उन्होंने कई अस्पतालों में दिखाया जहाँ की जांचों में कंधे की हड्डी में गठान का पता चला । इसके बाद उनकी हड्डी की गठान की तीन बार बायोप्सी की गयी और इस दौरान हड्डी की गठान बढ़ती गयी और दर्द बढ़ता गया । अंत में हड्डी की गठान इतनी बढ़ गयी की हाथ निकालने की सलाह दी गयी और इलाज़ के लिए भोपाल से बाहर जाने की सलाह दी गयी ।

हड्डी की गठान निकालकर कंधे के जोड़ प्रत्यारोपण की सलाह

इसके बाद उन्होंने अपोलो सेज अस्पताल में वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ विवेक तिवारी को दिखाया । डॉ तिवारी ने उन्हें हड्डी की गठान निकालकर कंधे के जोड़ प्रत्यारोपण की सलाह दी । इस जटिल सर्जरी को डॉ तिवारी की टीम ने चार घंटों में सफलतापूर्वक पूरा किया और हाथ को कटने से बचा लिया । सर्जरी के दूसरे दिन ही मरीज़ की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी।

 ⁠

इस ऑपरेशन में डॉ विवेक तिवारी के अलावा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ दिशा मगतपल्ली, नर्सिंग स्टाफ गौरी एवं सीनियर तकनीशियन वीरेंद्र पांडे भी शामिल थे। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में बीमा धारको के लिए निशुल्क उपचार उपलब्ध है।

read more:  Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..? 

read more:  Jabalpur News: ग्राम पंचायत के सरकारी शेड में 52 परियों पर दांव लगा रहे थे जुआरी, तभी आ धमकी पुलिस, आठ लोगों को किया गिरफ्तार 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com