Teachers transfer: टीचर्स की मुश्किलें बढ़ी! अब नहीं चलेगी मंत्री और विधायकों की सिफारिश, आयुक्त लोक शिक्षण हुआ सख्त, जारी किए निर्देश

Teachers transfer: टीचर्स की मुश्किलें बढ़ी! अब नहीं चलेगी मंत्री और विधायकों की सिफारिश, आयुक्त लोक शिक्षण हुआ सख्त, जारी किए निर्देश

Teachers transfer: टीचर्स की मुश्किलें बढ़ी! अब नहीं चलेगी मंत्री और विधायकों की सिफारिश, आयुक्त लोक शिक्षण हुआ सख्त, जारी किए निर्देश

12 IAS Officers Transferred in Chhattisgarh Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 5, 2022 12:32 pm IST

Teachers transfer: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में टीचर्स के तबादलें चल रहे है। जिसे लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने निर्देश जारी किए है। साथ ही कहा है कि ट्रांसफर के लिए मंत्री-विधायकों की सिफारिश नहीं चलेगी। ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। मंत्री-विधायकों के जरिए आने वाले आवेदनों को नस्तीबद्ध किया जाएगा। भोपाल समेत 19 जिलों में टीचर्स तबादला लेकर नहीं आ सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए टीचर्स को खुद ही ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों को दिया बड़ा गिफ्ट, 20 हजार रुपए तक बढ़ेगी सैलरी, जानें किसे होगा फायदा

नहीं चलेंगी सिफारिशें

Teachers transfer: स्कूल शिक्षा विभाग के तबादलों में अब मंत्री-विधायकों की सिफारिशें नहीं चलेंगी, इनके जरिए आने वाले आवेदनों को नस्तीबध्द कर दिया जाएगा। यह निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण ने विभाग को दिए है। जारी निर्देशों के मुताबिक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। वहीं टीचर्स के तबादलों में भोपाल समेत 19 जिलों में तबादलों के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। इन जिलों के पोर्टल को भी लॉक कर दिया गया है। हालांकि यहां से दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। दरअसल इन जिलों में टीचर्स की संख्या ज्यादा है। हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ प्राइमरी टीचर्स के लिए ही है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक किसी भी जिले में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...