MP Weather Update: नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला

नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, इन जगहों के लिए विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, इन जगहों के लिए विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 16, 2022/5:03 pm IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में लगातार बारिश से नर्मदा सहित कई अन्य नदियां उफान पर आ गई हैं। मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्याधिक वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- खत्म हो गया कोरोना का संक्रमण ? जानें क्या है कम मामलों की असली वजह

MP Weather Update: जबलपुर, शहडोल, सागर और भोपाल संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। भोपाल जिले में बारिश के चलते कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। भोपाल के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है इससे भोपाल शहर का सड़क संपर्क एक गांव से टूट गया है। कुछ गांव में नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात है। इसके अलावा जाट पड़रिया,जमुनिया, अमझरा,समरधा गांव का भोपाल से सड़क संपर्क टूट गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers