नर्सों की हड़ताल का आज 7वां दिन, जिला और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित, परेशान हो रहे मरीज
indefinite strike of nurses मध्य प्रदेश में नर्सों की कामबंद हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी है। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
indefinite strike of nurses
indefinite strike of nurses : भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सों की कामबंद हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी है। प्रदेश भर की 40 हजार से ज्यादा नर्स हड़ताल पर हैं। इस कारण से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है। इससे जिला और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गई है। नर्सों के हड़ताल में जाने के बाद मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं नर्सें
indefinite strike of nurses : बता दें कि, सभी नर्सें ग्रेड पे के साथ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रही है। जेपी अस्पताल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सेज की हड़ताल के चलते ऑपरेशंस को टाल दिया गया है और ICU को बंद करना पड़ गया है। वहीं संविदा कर्मचारी एवं प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की ड्यूटी इनकी जगह लगाई गई है। कई जगह पर आयुष डॉक्टरों को भी इनकी जगह ड्यूटी पर लगाया गया है।

Facebook



