Janjgir News: सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ नया आदेश, कलेक्टर ने कहा नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Janjgir News: आदेश के मुताबिक 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे। वहीं कार सवार सरकारी कर्मचारी सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाएंगे।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 09:23 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 09:25 PM IST

Janjgir News, image source: cgdpr

HIGHLIGHTS
  • हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने के निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
  • एग्रीस्टैक पंजीयन और धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा

जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे। वहीं कार सवार सरकारी कर्मचारी सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाएंगे। आदेश नहीं मानने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्योत्सव, “एकता मार्च”, स्वच्छता अभियान, एग्रीस्टैक पंजीयन और धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई।

read more: Kenya Airplane Crash: प्लेन क्रैश में 11 लोगों की मौत, विमान पूरी तरह जलकर खाक 

कलेक्टर ने बताया कि 2 से 4 नवम्बर तक जांजगीर में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी स्टॉल आकर्षण का केंद्र होंगे, जहां नागरिकों को योजनाओं की जानकारी व लाभ एक ही स्थान पर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल आकर्षक और शिक्षाप्रद रूप में तैयार किए जाएं।

हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने के निर्देश

Janjgir News, उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने के निर्देश दिए तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कलेक्टर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित “एकता मार्च” की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालयों और कॉलेजों में वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आवारा मवेशियों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्ययोजना बनाने और स्वच्छता अभियान (15 अक्टूबर से 19 नवम्बर) को जनसहभागिता से सफल बनाने के निर्देश दिए।

read more: SIR Process Started in CG: छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ SIR, कितने दिनों तक होगी प्रक्रिया, कौन से दस्तावेज करना होगा जमा…जानें सब कुछ 

कलेक्टर ने 31 अक्टूबर तक एग्रीस्टैक पंजीयन पूर्ण करने और धान खरीद केंद्रों की तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।