MP Assembly Elections 2023: ‘कांग्रेस को चारों खाने चित्त करने का प्लान..’, बाहरी नेताओं के मध्यप्रदेश में उतरने पर बोले बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा
VD Sharma statement बाहरी नेताओं के एमपी में उतरने, कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव वाले बयान और उज्जैन में दुष्कर्म मामले पर वीडी शर्मा का बयान
VD Sharma on Harda Pataka Factory Blast
VD Sharma statement: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां और भी ज्यादा तेज और सक्रिय होती जा रही हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनें के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इधर बीजेपी ने जीत के पूरी ताकत लगाना शुरू कर दी है। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है।
Read more: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: किसान न्याय योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे किसान
बाहरी नेताओं के मध्य प्रदेश में उतरने पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के चारों खाने चित्त करने का प्लान है। इनके सहयोग से ऐतिहासिक जीत होगी। चुनावी प्रबंधन की दृष्टि से इनका काम रहेगा। इन्होंने कई चुनाव जीते हैं कई चुनाव लड़ाये हैं। सभी नेता पारंगत हैं। संभाग और जिला स्तर पर इनकी जिम्मेदारी रहेगी। पहले चरण में 57 बाहरी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Read more: SUV Car Discount Offer: दिवाली से पहले धमाकेदार ऑफर, इस एसयूवी पर मिल रहा दो लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कैलाश जी ने कहा है मैं तो काम में लगा था। सरकार बनाने के लिए हमें दिन-रात एक करना है। कैलाशजी ने ये नहीं कहा कि चुनाव लड़ना नहीं चाहता। संगठन में जो नेतृत्व काम देता है, वह सोच समझकर काम देता है और संगठन का निर्णय सभी स्वीकार करते हैं। केंद्रीय नेतृत्व जिसको कहेगा वह उतरेगा। वहीं, महाकाल की नगरी उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि दरिंदे को फांसी की सजा दी जाएगी। इस प्रकार की घटना दुर्भाग्य से भी दुर्भाग्य जनक है। दरिंदों को फांसी की सजा मिलेगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। कड़े से कड़े प्रावधान करेंगे। अपराधी कोई भी हो बच नहीं पाएगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



