Bhopal News: IAS नियाज़ खान रिटायर होने के बाद राजनीति करेंगे या…! सोशल मीडिया में पोस्ट कर मांगी राय…देखें

IAS Niaz Khan : अपने X प्लेटफॉर्म पर नियाज़ खान ने लिखा....'अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं... कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए.. आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी....''

Bhopal News: IAS नियाज़ खान रिटायर होने के बाद राजनीति करेंगे या…! सोशल मीडिया में पोस्ट कर मांगी राय…देखें

IAS Niaz Khan News, image source: NIYAZ KHAN X

Modified Date: July 20, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: July 20, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IAS नियाज़ खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल
  • अक्टूबर में IAS पद से रिटायर हो रहे IAS नियाज़ खान

भोपाल: IAS Niaz Khan News, मध्यप्रदेश के बहुचर्चित IAS नियाज़ खान ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लोगों से राय मांगी है। उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या रिटायर होने के बाद उन्हे राजनीति में जाना चाहिए या पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। IAS नियाज़ खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि अपने X प्लेटफॉर्म पर नियाज़ खान ने लिखा….’अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं… कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए..
आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी….”

 ⁠

आपको बता दें कि IAS नियाज़ खान अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसके पहले उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर ट्वीट किया था और लिखा था कि ”अगर हम ब्राह्मणों को गुरु और मार्गदर्शक मानने से इनकार करते हैं तो यह सीधा भगवान ब्रह्मा का अपमान है। ऋग्वेद में स्पष्ट है कि ब्राह्मण धार्मिक कार्य और मार्गदर्शन के लिए बनाए गए थे, जो यह कार्य कई हज़ार सालों से कर रहे थे। मन में ब्राह्मणों के खिलाफ नफ़रत रखते हैं तो यह भी पाप है ।” IAS नियाज़ खान ने ब्राह्मणों पर एक किताब भी लिखी है।

इसके पहले भी उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था कि ”केवल हिंदू धर्म में प्रकृति केंद्र बिंदु पर रही है जहां वृक्षों की पूजा की जाती है। वनों, हरियाली और वृक्षों को सम्मान केवल हिन्दुओं में मिलता है। यही कारण है कि भारतीय सनातन संस्कृति का मैं कायल हूं।

लोगों से निवेदन है कि इस वर्षा ऋतु में जिनके पास जगह हो वे बहुत से फलदार पौधे लगाएं और धरती मां को हरा भरा करने में मदद करें। पौधों के फोटो भी शेयर करें। यदि आपने पौधे लगाए तो यह आपका बहुत बड़ा उपकार होगा। पिछली बार मैने 4 आम के पौधे लगाए थे और इस बार दो पौधे और”।

read more: Janjgir News: सायबर ठगों ने लूट ली रिटायर्ड क्लर्क की जीवनभर की पूंजी, मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट और फिर…. 

read more: Video: विधायक के बेटे का ऐसा रौब देखकर हैरान रह जाएंगे आप, खिदमत में नजर आए तीन-तीन थाना प्रभारी..देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com