शह मात The Big Debate: जुबान की कटार..रेड लाइन पार! क्या अब मुद्दों की जगह जुमलों पर चलेगी सियासत? देखें रिपोर्ट

MP News: जुबान की कटार..रेड लाइन पार! क्या अब मुद्दों की जगह जुमलों पर चलेगी सियासत? देखें रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: जुबान की कटार..रेड लाइन पार! क्या अब मुद्दों की जगह जुमलों पर चलेगी सियासत? देखें रिपोर्ट

Sajjan Singh Verma Statement

Modified Date: December 15, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: December 15, 2025 11:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर एलिवेटेड कॉरिडोर पर कांग्रेस-बीजेपी में श्रेय की राजनीति
  • सज्जन सिंह वर्मा की बयानबाजी से विवाद बढ़ा
  • बीजेपी ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट और असंसदीय भाषा करार दिया

भोपाल: Sajjan Singh Verma Statement मध्यप्रदेश में गाहे-बगाहे नेताओं की बदजुबानी समय-समय पर आती रहती है। ताजा मामला इंदौर से जुड़ा हुआ है। एमपी की मोहन सरकार ने इंदौर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए, मीटिंग कर एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी दी, तो कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ये नागवार गुजरा। उन्होंने एलिवेटेड कॉरीडोर को अपना प्रोजेक्ट बताते हुए। बीजेपी सरकार को मूर्खों की जमात बता दिया।

Sajjan Singh Verma Statement सज्जन सिंह वर्मा का ये बयान आते ही बीजेपी आग बबूला हो गई। बीजेपी ने सज्जन वर्मा के बयान को कांग्रेस का चरित्र बताते हुए निंदा की और दावा किया कि एलिवेटेड कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी थी।

कुलमिलाकर एलिवेटेड कॉरीडोर के लेकर चल रही श्रेय की जंग अपनी जगह है..लेकिन सवाल ये है कि- सज्जन सिंह वर्मा जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता की बयानबाजी क्या दर्शाती है? क्या ये कांग्रेस की सत्ता से दूर रहने की बौखलाहट है? सवाल ये भी कि – राजनेता अगर मर्यादा लांघेंगें, असंसदीय भाषा का प्रयोग करेंगे तो उससे क्या संदेश जाएगा? सवाल ये कि क्या विरोध की सियासत में भाषा का गिरता स्तर जायज है?

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।