Indore Accident News : गुना के बाद अब इंदौर में बड़ा हादसा..! ट्रेन ट्रायल की चपेट में आई 2 बच्चियां, मौके पर हुई मौत, केंद्रीय रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश..
2 girls died on the spot during train trial in Indore : ट्रेन ट्रायल के दौरान 2 बच्चियां चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर मौत हो गई है।
Kamla Das passes away at the age of 79
2 girls died on the spot during train trial in Indore : इंदौर। गुना बस हादसे का मामला अभी रूका भी नहीं था कि अब इंदौर में भी बड़ा हासदा हो गया है। जहां ट्रेन ट्रायल के दौरान 2 बच्चियां चपेट में आ गई। दोनों की बच्चियों की मौके पर मौत हो गई है। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल ही जांच के आदेश दिए है।
2 girls died on the spot during train trial in Indore : बता दें कि मृतका का नाम बबली और राधिका दोनों की उम्र 17 साल बताई जा रही है। दोनों मृतक 10वीं की छात्राएं थी। कोचिंग के घर लौटते समय ये बड़ा हादसा हुआ है। आज शाम सांवेर के लोद हाला रेलवे ट्रेक पर की जा रही नई ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा था। पहली बार इस ट्रैक पर ट्रेन निकाली थी। ट्रेक पर ट्रायल रन किया जा रहा था। तभी ये बड़ा हादसा हो गया।

Facebook



