Big accident: roof and wall of the mill collapsed, 4 laborers died on the spot

बड़ा हादसाः मिल की छत और दीवार गिरी, दबने से 4 मजदूरों की मौके पर मौत

बड़ा हादसाः मिल की छत और दीवार गिरी, दबने से 4 मजदूरों की मौके पर मौत : Big accident: roof and wall of the mill collapsed, 4 laborers died on the spot

Edited By: , January 21, 2023 / 08:50 PM IST

शिवपुरीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मूंगफली मिल की दीवार ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। ये सभी मजदूर मिल में मूंगफली का दाना बीन रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

Read More : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ स्टेडियम पहुंचे सीएम भूपेश, दर्शकों के साथ उठाया वन डे मैच का आनंद 

मिली जानकारी के अनुसार करैरा के मूंगफली व्यापारी दशरथ साहू का मिल ग्राम श्योपुरा के पास स्थित है। शनिवार को मूंगफली मिल पर सब कुछ सामान्य दिनों की तरह चल रहा था। शाम करीब पांच बजे गोदाम की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवार ढह गई जिससे मजदूर ईंट के मलबे और मूंगफली की बोरियों के नीचे दब गए। सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मूंगफली मिल के मालिक दशरथ साहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Read More : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ स्टेडियम पहुंचे सीएम भूपेश, दर्शकों के साथ उठाया वन डे मैच का आनंद