Indore News : खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए खोपरा गोला के सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए खोपरा गोला के सैंपल:Big action of food safety department in Indore
BJP National Secretary Pankaja Munde spoke on Ladli Bahna
Big action of food safety department in Indore : इंदौर। इंदौर के खाद्य विभाग के अमले ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुपर कॉरिडोर स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। जहां पर संचालकों के द्वारा फैक्ट्री में बनाए जा रहे को खोपरे के बुरे को लेकर कार्रवाई की। खाद विभाग के हमले में फैक्ट्री में मिली गंदगी के बाद संचालकों को नोटिस जारी किया।
read more : विक्की कौशल की नई फिल्म का जलवा बरकरार, खत्म हुआ हिट फिल्म का इंतजार…
Big action of food safety department in Indore : दरअसल, खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि सुपर कॉरिडोर स्थित एक फैक्ट्री में अमानक स्तर पर खोपरा गोला बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद शिकायत के आधार पर आज खाद्य विभाग के अमले ने छापामार कार्रवाई कि जहां पर फैक्ट्री में रखें दो प्रकार के नारियल के बुरे के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।
read more : सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानें आज के लेटेस्ट रेट
Big action of food safety department in Indore : इसमे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद पाई गई अनियमितता के आधार पर फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही विभाग के द्वारा फेक्ट्री में गंदगी मिलने पर नोटिस भी दिया गया है।

Facebook



