MP BJP Meeting : लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, ‘काउंटिंग डे’ की तैयारियों पर किया जाएगा मंथन, ये नेता रहेंगे मौजूद
MP BJP Meeting: Big meeting of BJP before counting of votes for Lok Sabha elections, preparations for counting day will be discussed, these leaders will be present
MP BJP Meeting
MP BJP Meeting : भोपाल। मध्यप्रदेशम में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्ना हो चुके हैं अब इंतजार है तो सिर्फ परिणामों का..। 4 जून को लोकसभा सीटों के परिणाम सामने आएंगे। मध्यप्रदेश सरकार परिणाम आने से पहले ही तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले एमपी बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है। ये बैठक 1 जून को दोपहर 2 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मतदान की समीक्षा और काउंटिंग डे की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। तो वहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी 38 विभागों की समीक्षा होगी। लोकसभा प्रत्याशियों और कोर कमेटी के साथ ये बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विधानसभा संयोजकों,प्रभारी और विस्तारक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

Facebook



