डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, गर्भ में बच्चे की मौत के बाद भी नहीं किया महिला का इलाज, प्रसूता ने भी तोड़ा दम
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, गर्भ में बच्चे की मौत के बाद भी नहीं किया महिला का इलाजः Big negligence of doctors of Datia District Hospital of Madhya Pradesh
Explosion in chemical plant
दतियाः Big negligence of doctors of Datia मध्यप्रदेश के दतिया में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। यहां के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों गर्भ में बच्चे की मौत के बाद महिला का इलाज नहीं किया। डॉक्टरों की इस लापरवाही के चलते प्रसूता की भी जान चली गई। इस घटना के बाद परिजनों ने डॉंक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Big negligence of doctors of Datia मिली जानकारी के अनुसार महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान प्रसूता के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला का इलाज नहीं किया। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत के 10 घंटे बाद प्रसूता ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने डॉंक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Facebook



