Free Laptop For Students: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी.. 12वीं टॉपर्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान

Free Laptop For Students: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी.. 12वीं टॉपर्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान |

Free Laptop For Students: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी.. 12वीं टॉपर्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान

Free Laptop For Students | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: February 19, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: February 19, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन सरकार 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को लैपटॉप देने जा रही है।
  • 21 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है।

भोपाल। Free Laptop For Students: मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मोहन सरकार 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को लैपटॉप देने जा रही है। बता दें कि 21 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी को सरकार की ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25,000 रुपये के लैपटॉप प्रदान करेंगे।

read more : Illegal Immigrants Deportation Video: पैरों पर बेड़ियां..आंखों में खौफ, कुछ इस तरह अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय, अब सामने आया वीडियो 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है। मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएं बनाने का काम किया है. सरकार की किसी भी योजना के मूल ढांचे में बदलाव नहीं होने दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो हमारी मूल योजना है उसके अनुसार हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है।

 ⁠

 

सीएम ने आगे कहा कि जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। मध्यप्रदेश में विकास का कारवां चलता रहे इस दिशा में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में हम लगातार काम कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years