Jaibhan Pawaiya on Congress Reject Ram Temple Invitation

Congress Reject Ram Temple Invitation: “कांग्रेस ने गंवा दिया प्रायश्चित करने का अच्छा मौका” जानें किसने कही ये बात

Jaibhan Pawaiya on Congress Reject Ram Temple Invitation पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2024 / 03:36 PM IST, Published Date : January 11, 2024/3:36 pm IST

Jaibhan Pawaiya on Congress Reject Ram Temple Invitation: सीहोर। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इसे लेकर देशभर में धूमधाम से तैयारियां की जा रही है। इसी बीच कांग्रेस ने उद्धाटन कार्यक्रम के आमंत्रण को ससम्मानित खारिज कर दिया है। अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।

Jaibhan Pawaiya On Congress Reject Ram Temple Invitation: राम जन्मभूमि आंदोलन कारसेवक और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अश्विकार करने पर पवैया बोले यह उनका अभागापन है। उनको अतीत के कर्मों का प्रायश्चित करने का अच्छा मौका था राम लला के चरणों में,मगर उन्होंने खो दिया है। मगर अफसोस है कि इस उत्सव के क्षण में ऐसी कसेली बाते होनी नहीं चाहिए।

Jaibhan Pawaiya On Congress Reject Ram Temple Invitation: आगे जयभान सिंह पवैया ने कहा कि राम मंदिर के आयोजन पर बैठक में चर्चा होगी। बीजेपी ने राम मंदिर आंदोलन में संघर्ष किया, राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर हम चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी, यह बैठक महत्वपूर्ण है। आचार्य प्रमोद कृष्णन के बयान पर पवैया ने कहा कि कांग्रेस में सद्बुद्धि आ रही है, 100 में से एक तो समर्थन कर रहा है। इस दौरान कांग्रेस पर पवैया पर निशाना साधते हुए कहा कि लाडली बहनाओं के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया,कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कुछ काम नहीं बचा।

ये भी पढ़ें- MP Electricity Rates: मध्यमवर्गीय बिजली उपभोक्ताओं की टूटेगी कमर! जानें घाटे की भरपाई करने के लिए लगाए गए टैरिफ याचिका का क्यों हो रहा विरोध

ये भी पढ़ें- Swachh Sarvekshan 2023: सातवें आसमान पर इंदौर, नंबर वन पर बरकरार, देश में सबसे साफ शहर का मिला अवॉर्ड

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers