भोपाल। Kab Aaygi Ladli Behna Yojana Ki Kist? : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन चार जातियों गरीब, युवा, महिला और किसान के विकास और उत्थान का विजन दिया है उस पर काम करते हुए प्रदेश सरकार मकर सक्रांति के पर्व पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन में सशक्तता लाने, आर्थिक स्थिति मजबूत करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि 12 जनवरी को शाजापुर जिले के काला पीपल में आयोजित कार्यक्रम से बहनों के खाते में भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट समेत कई प्रकार के उद्योगों में महिला श्रम आधारित रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रति महिला श्रमिक 5 हजार रु का इंसेटिव देने की योजना बनाई जा रही है। रेडीमेड गारमेंट पर आधारित अलग अलग प्रकार के कारखाने खुलने जा रहे हैं इनमें से कुछ कारखानों की शुरुआत भी हो चुकी है जिनमें महिला श्रमिकों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हें हम पूरा कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से महिलाओं के लिए बेहतर योजना लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति मिशन के जरिए प्रदेश सरकार युवाओं की भी बेहतरी के लिए अभियान शुरु करने जा रही है। हमारा प्रयास है कि युवा महिला गरीब किसान के जीवन में नया बदलाव आए । सरकार की योजनाओं के बलबूते पर निश्चित रुप से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
Follow us on your favorite platform:
MP News : आज राजधानी में होगा आर्मी मैराथन का…
3 hours agoमध्यप्रदेश के विदिशा में 50 रुपए को लेकर हुए विवाद…
12 hours agoBhopal News : 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर…
13 hours ago