जन्मदिन और सालगिरह को इस तरह से बना सकेंगे खास, इस नई तकनीक के जरिये होगी दिल की बात
Birthday and anniversary can be made special in this way, through this new technology will be a matter of heart
new technology will be a matter of heart: इंदौर :देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपने खानपान के लिए भी देशभर में मशहूर है। इंदौर शहर के 56 दुकान पर जायकों का लुत्फ उठाने वाले लोग अब अपनी फरमाइश का गाना सुन सकेंगे। खानपान के लिए मशहूर शहर के 56 दुकान पर अब अपना लाइव रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। जिसका टेंडर भी जारी हो गया है, इस रेडियो की खासबात यह रहेगी कि जन्मदिन,सालगिरह और अन्य खुशी के मौके पर संदेश और गीत सुनाए जाएंगे। इसके अलावा लाइव ट्रैफिक अपडेट भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:ढ़े:जिला जेल में बंद 26 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, अब होगी महिला कैदियों की जांच
लाइव रेडियो स्टेशन के लिए टेंडर हुआ जारी
new technology will be a matter of heart: दरअसल बीते दो सालों से अधर में अटके स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट को अब गति मिल रही है। आपको बता दे की दो साल पहले इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के चलते प्रोजेक्ट नहीं हो सका। लेकिन अब रेडियो के लिए टेंडर जारी किए गए है। हालांकि इसे शुरू होने में दो महीने का समय लगेगा। इसके पहले दिल्ली,महाराष्ट्र और हैदराबाद के मॉल में इस तरह का रेडियो स्टेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:उत्तर कोरिया से रॉकेट व तोप के गोले खरीदने की तैयारी कर रहा है रूस: अमेरिका
निगम कमिश्नर ने टेंडर के लिए कही ये बात
new technology will be a matter of heart: अब उसी की तर्ज़ पर 56 दुकान पर ये तैयार होगा, वही छप्पन पर बनने जा रहे रेडियो स्टेशन से व्यापारियों को भी फायदा होगा,यहाँ आने वाले लोगों को मनोरंजन के साथ सुरक्षा और सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही निगम कमिश्नर का कहना है कि टेंडर जारी किए गए हैं, जिसके लिए संचालक कंपनी एक घंटे के कार्यक्रम में दस मिनट का विज्ञापन कर कमाई करे सकेंगे।

Facebook



