#SarkaronIBC24: बिहार दिवस के जरिए बिहारियों का साधने की जुगत में बीजेपी! कांग्रेस ने किया 60 दिन में PCC के कायापलट का दावा

#SarkaronIBC24: MP में कांग्रेस पार्टी बेहाल है... संगठन का नामोनिशान जमीन पर नज़र नहीं आता...लगातार चुनावों में पार्टी की हार हो रही है...गुटबाजी चरम पर है, कोई नेता अपने लीडर को सुनने के लिए तैयार नहीं है...

#SarkaronIBC24: बिहार दिवस के जरिए बिहारियों का साधने की जुगत में बीजेपी! कांग्रेस ने किया 60 दिन में PCC के कायापलट का दावा

SarkaronIBC24, IMAGE SOURCE: IBC24

Modified Date: March 24, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: March 24, 2025 12:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • MP में कांग्रेस पार्टी बेहाल
  • MP कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करने का जिम्मा
  • लगातार चुनावों में पार्टी की हार

भोपाल: #SarkaronIBC24, बीजेपी जहां बिहार दिवस के जरिए बिहारियों का साधने की जुगत में है… वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अपने संगठन में जान फूंकने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है… कांग्रेस आलाकमान ने इस बार गुजरात और MP कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है… दावा 60 दिन में PCC के कायापलट का है…

MP में कांग्रेस पार्टी बेहाल है… संगठन का नामोनिशान जमीन पर नज़र नहीं आता…लगातार चुनावों में पार्टी की हार हो रही है…गुटबाजी चरम पर है, कोई नेता अपने लीडर को सुनने के लिए तैयार नहीं है… शायद इसलिए आलाकमान ने अब गुजरात और MP कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है…खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि 60 दिन के भीतर पार्टी अपने पैरों पर खड़ी नज़र आएगी…कांग्रेस का दावा है कि पार्टी पिछले 20 सालों से लगातार हार का सामना कर रही है इसलिए अब पंचायत,मोहल्ले से प्रदेश स्तर तक बड़े बदलाव करने जरूरी हो गए हैं…।

READ MORE:  गोरखपुर : घर में रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके बेटे का शव मिला

 ⁠

जाहिर है कांग्रेस का संगठन भाजपा से मुकाबला नहीं कर पा रहा…हालात ऐसे हो गए हैं कि पिछले चुनावों तक मौजूद विधायको,पूर्व सांसदों,जिलाध्यक्षों और 20 हजार से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया है…अब AICC ने तय किया है कि जिलाध्यक्षों को मजबूत किया जाएगा, उनकी ताकत बढ़ाई जाएगी…यानी अब जिलाध्यक्ष विधायको से भी ज्यादा ताकतवर होंगे… उम्र के क्राइटेरिया में भी बदलाव करते हुए जिलाध्यक्षो के लिए 60 और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए 45 की उम्र करने की तैयारी में आलाकमान है…हालांकि कांग्रेस की तैयारियों से भाजपा इत्तेफाक नहीं रखती..।

READ MROE: शाह परिवार के वंशज ने फडणवीस से रायगढ़ किले से श्वान का स्मारक हटाने का आग्रह किया

फिलहाल कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है…पटवारी को अध्यक्ष बने सालभर से ज्यादा का समय बीत चुका है…बावजूद इसके प्रदेशभर में कांग्रेस का संगठन तैयार नहीं हो सका है…कांग्रेस अब 60 से 90 दिनों के भीतर नए तेवर और नए चेहरे के साथ मैदान में उतरने के दावे कर रही है…खैर,कांग्रेस के दावे के मुताबिक पार्टी की वापसी देखना भी बेहद दिलचस्प होगा…।

नवीन कुमार सिंह, IBC24, भोपाल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com