BJP Leader Video Viral : मंत्रियों के खिलाफ बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसी भी कार्यक्रम में नहीं दूंगा आमंत्रण’, वीडियो वायरल

BJP Leader Video Viral : मंत्रियों के खिलाफ बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, कहा- 'किसी भी कार्यक्रम में नहीं दूंगा आमंत्रण', वीडियो वायरल

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 02:36 PM IST

BJP Leader Video Viral | Source : IBC24

हटा। BJP Leader Video Viral : मध्यप्रदेश के जिला दमोह के हटा में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल का मंत्रियों के खिलाफ नाराजगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोपाल पटेल ने कहा कि आज के बाद किसी भी मंत्री को कार्यक्रम में नही बुलाया जायेगा। चाहे कोई मुख्यमंत्री ही क्यों न बन जाए। जो मंत्री आज अतिथि थे वे अब कभी नही बुलाए जाएंगे। यह मैं घोषणा करता हूं। दर्शक,सदस्य और मेरे सहयोगी कार्यकर्ता ही यहां आएंगे।

read more : MP Budget Session 2025 : एमपी का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू.. विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण पर गरमाई सियासत, अदालत का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस 

गोपाल पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लोग बनाते हैं, तुम (मंत्री)बनते हो, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तीन तीन चार-चार मंत्रियो को आमंत्रण दिया लेकिन कोई नही आया। आने वाले समय मे किसी मंत्री को नही बुलाया जाएगा। गोपाल पटेल आयोजक के रूप में लोगो से सावधानी की अपील भी करते नजर आए।

गौरतलब है कि विगत 1 फरवरी को मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल के ग्रह ग्राम दादपुर में दादपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नाट का फाइनल मैच था जिसमे केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल,राज्यमंत्री लखन पटेल,धर्मेंद्र सिंह के अलावा मंत्री विश्वास सारंग को आमंत्रित किया गया था। हालांकि निजी व्यस्तताओं और कुंडलपुर में आयोजित रुक्मणी माता परिसर भूमिपूजन में तीन मंत्रियो की व्यस्तता के कारण कोई मंत्री टूर्नामेंट में नही पँहुचा था। जिसपर मण्डल अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

बीजेपी नेता का वीछियो क्यों हुआ?

गोपाल पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मंत्रियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य में कार्यक्रमों में न बुलाने की घोषणा की।

क्या गोपाल पटेल का वीडियो सच में वायरल हुआ?

हां, गोपाल पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने मंत्री नेताओं के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की।

गोपाल पटेल ने मंत्रियों के खिलाफ क्या कहा?

गोपाल पटेल ने कहा कि अब से किसी भी मंत्री को कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा, चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों न बन जाए, और उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री अक्सर कार्यक्रमों में नहीं आते।

मंत्री कार्यक्रम में क्यों नहीं आए थे?

मंत्री निजी व्यस्तताओं और कुंडलपुर में रुक्मणी माता परिसर भूमिपूजन में शामिल होने के कारण दादपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नहीं पहुंचे थे।

क्या गोपाल पटेल का वीडियो पार्टी के भीतर विवाद उत्पन्न कर सकता है?

यह वीडियो पार्टी के भीतर विवाद पैदा कर सकता है, क्योंकि यह नेताओं के खिलाफ खुलकर नाराजगी व्यक्त करता है, जो पार्टी की सार्वजनिक छवि को प्रभावित कर सकता है।