MP Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले BJP को एक और झटका..! इस बड़े नेता ने भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का दामन, सामने आई ये वजह
BJP leader from Sheopur joins Congress: श्योपुर से बीजेपी के एक दिग्गज नेता दौलत राम गुप्ता ने भाजपा को अलविदा कह दिया है।
BJP leader from Sheopur joins Congress
MP Assembly Election 2023 : श्योपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरशोर से चल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के दौरे पर बने हुए है। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सभी दलों के नेता जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। तो वहीं अभी भी दलबदल का खेल जारी है। जब से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है तब से ये दलबदल का खेल और तेज हो गया है।
MP Assembly Election 2023 : हालांकि बीजेपी और कांग्रेस की ओर से रूठे नेताओं को मनाने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में बीजेपी को एक और झटका लगा है। चुनाव से पहले ये झटका बीजेपी के लिए खतरनाक हो सकता है। श्योपुर से बीजेपी के एक दिग्गज नेता दौलत राम गुप्ता ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। तो वहीं भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। बता दें कि दौलत राम BJP प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है। भाजपा से से टिकट न मिलने के कारण दौलत राम ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है।

Facebook



