‘प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से झरेंगे पीएम आवास’, पीएम मोदी की दाढ़ी पर बीजेपी ने सांसद ने की टिप्पणी, वायरल हुआ वीडियो

BJP MP's comment on PM Modi's beard, video went viral

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 24, 2021 11:47 pm IST

रीवाः प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से झरेंगे पीएम आवास…ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा कह रहे हैं। उनकी पीएम मोदी की दाढ़ी पर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल रीवा में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Read more : शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने वाले सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, नियमितीकरण पर सरकार करेगी विचार 

जिसमें एक सभा को संबोधित करते हुए जनार्दन मिश्रा मंच पर लोगों से ये कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि अब प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झरेंगे और लगातार झरते ही रहेंगे। जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो सेमरिया विधानसभा का बताया जा रहा है, जहां पर वे जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओ का बखान कर रहे थे, तभी उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने पीएम मोदी की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी कर दी।

 ⁠

Read more : भोपाल और इंदौर में इसी महीने से लागू हो सकती है कमिश्नर प्रणाली, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात 

अब देखना होगा कि माननीय की टिप्पणी को आलाकमान किस तरह लेता है। हालांकि आईबीसी24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।