BJP candidates Second list: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मध्यप्रदेश से इन नेताओं को मिला टिकट
BJP candidates Second list: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मध्यप्रदेश से इन नेताओं को मिला टिकट
BJP Candidate Fourth List
नई दिल्ली: BJP candidates Second list लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर रही है। इसी बीच बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 72 नामों का ऐलान किया गया है। वहीं बात करें मध्य प्रदेश की तो बचे हुए पांच सीटों पर भी नाम का ऐलान हो गया हैं। इनमें गुजरात की 7, दिल्ली की 2, हरियाणा की 6, हिमाचल प्रदेश की 2, कर्नाटक की 20, उत्तराखंड की 2, महाराष्ट्र की 20, तेलंगाना की 6 व त्रिपुरा की एक सीट शामिल है।
BJP candidates Second list जारी लिस्ट के अनुसार, बालाघाट से भारती पारधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं धार से सवित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया है।
दूसरी सूची में मध्यप्रदेश से इनको मिला टिकट
बालाघाट: भारती पारधी
छिंदवाड़ा: विवेक बंटी साहू
उज्जैन: अनिल फिरोजिया
धार: सवित्री ठाकुर
इंदौर: शंकर लालवानी
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr
— ANI (@ANI) March 13, 2024

Facebook



