मिशन 2023 में जीत के लिए जुटी BJP, बूथ विस्तारक अभियान का हुआ आगाज
मिशन 2023 में जीत के लिए जुटी BJP, बूथ विस्तारक अभियान का हुआ आगाज! BJP Starts booth expansion campaign for Mission 2023
भोपाल: booth expansion campaign मिशन 2023 में जीत के लिए BJP ने बूथ विस्तारक अभियान का आगाज कर दिया है। बीजेपी के 20 हजार बूथ विस्तारक आज से अगले 10 दिनों में पूरे मध्यप्रदेश के प्रत्येक बूथ पर जाने वाले हैं। आज BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर के राजनगर विधानसभा के उदयपुरा मंडल के 171 नंबर बूथ पर रहकर अभियान की शुरुआत की।
booth expansion campaign वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इछावर , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना, फग्गन सिंह कुलस्ते ने लखनादोन, प्रहलाद पटेल ने जबेरा के तेंदूखेड़ा से बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल 21 जनवरी को सोनकच्छ से योजना का शुभारंभ करेंगे। इंदौर के कनाडिया ग्राम में BJP के मंडल बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे।

Facebook



