भोपाल, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
सत्तारूढ़ दल ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी (दूसरी) सूची जल्द ही जारी होगी।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव घोषित होने से पहले ही कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी करके ”साहस का प्रदर्शन” किया है।
तोमर ने कहा, ‘‘जब दूसरी सूची की तैयारी पर चर्चा चल रही थी, पार्टी का ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें उसके नेता व्यस्त रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चर्चा जारी है और हमारी सूची जल्द ही सामने आ जाएगी।
तोमर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को विकास की पटरी पर ला दिया है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली पार्टी बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेंगे।
भाषा दिमो खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)