Face To Face Madhya Pradesh: BJP धुआंधार.. विपक्ष का बंटाधार, एमपी तक गूंजी दिल्ली फतह की गूंज

MP Politics News: दिल्ली फतह की गूंज मध्यप्रदेश तक सुनाई दे रहे है, वो भी काफी तेज। नारा बंटोगे तो कटोगे..को बीजेपी ने सीरियसली लिया

Face To Face Madhya Pradesh: BJP धुआंधार.. विपक्ष का बंटाधार, एमपी तक गूंजी दिल्ली फतह की गूंज

MP Politics News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 8, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: February 8, 2025 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली फतह की गूंज मध्यप्रदेश तक सुनाई दे रहे है, वो भी काफी तेज।
  • बंटोगे तो कटोगे के नारे को को बीजेपी ने सीरियसली लिया।
  • जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला का ये ट्वीट आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस की हार पर न सिर्फ कटाक्ष है बल्कि सार भी है।

भोपाल: MP Politics News: दिल्ली फतह की गूंज मध्यप्रदेश तक सुनाई दे रहे है, वो भी काफी तेज। नारा बंटोगे तो कटोगे..को बीजेपी ने सीरियसली लिया, लेकिन विपक्ष ने इसका मजाक उड़ाया और दिल्ली में जिस तरह कांग्रेस को जीरो नंबर मिला। आप की जिस तरह जमीन सरक गई। उसे देखते हुए यही सवाल उठता है कि क्या विपक्ष अगर एकजुट होता तो बीजेपी की राह आसान रहती? इसके ही साथ कई बड़े सवाल है जो आज भाजपा की इस बड़ी जीत से उठ खड़े हुए हैं।

और लड़ो आपस में.. जी भरकर लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला का ये ट्वीट आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस की हार पर न सिर्फ कटाक्ष है बल्कि सार भी है। कभी इंडिया गठबंधन के साथी रहे कांग्रेस और आप आपस में इतना लड़े इतना लड़े कि 27 साल बाद दिल्ली के द्वार भाजपा के लिए खुल गए। एतिहासिक जीत से भाजपा गदगद है तो कांग्रेस आप पर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: शराब का श्राप.. CG से दिल्ली तक साफ, आरोप में कितना दम, जमकर हुई बहस 

 ⁠

MP Politics News: अब दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार का डंका बजेगा। विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी की जीत पर मुहर लगा दी है। फिलहाल पूरे देश में बीजेपी जीत का जश्न मना रही है। एमपी के मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा है आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली। जाहिर है ढाई दशक का सूखा बीजेपी ने खत्म किया है। जश्न की हकदार भी बीजेपी है। मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री औऱ दिल्ली चुनावों के रणनीतिकार नरोत्तम मिश्रा ने आप की हार पर कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। दिल्ली की जनता ने तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखा दिया है।

दरअसल दिल्ली में बीजेपी ने तगड़ी मेहनत की है। खुद पीएम मोदी ने ताकत लगायी थी, अमित शाह की रणनीति भी काम आई। हालात ये बने की खुद अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी की हार पर सिर्फ बीजेपी खुश नहीं है। बल्कि खुद ये चुनाव हार चुकी कांग्रेस भी आप की हार पर खुश है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी को ताने दे रही है। ये कह रही है कि गुजरात,पंजाब,हरियाणा और उत्तराखंड में कांग्रेस को हराने वाली मौकापरस्त आम आदमी पार्टी को बड़ा सबक मिल गया है। खैर,पूरा दिल्ली चुनाव बेहद रोचक रहा। मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश हुई, लेकिन नतीजों के बाद ये साफ हो गया कि कांग्रेस चुनावों में कहीं नहीं थी।

यह भी पढ़ें: 7th pay commission latest: सरकारी कर्मचारियों को ​मिलेगा 18 महीने का DA एरियर? सरकार ने दिया जवाब 

MP Politics News: हालांकि ये पहले से तय था कि कांग्रेस औऱ आप अलग अगल चुनाव लड़े तो नुक्सान दोनों को होगा, लेकिन बड़ा नुक्सान तो आप को ही उठाना होगा। बावजूद इसके आम आदमी पार्टी के नेता ये कहते नहीं थक रहे थे कि सारे एक्जिट पोल हवा में उड़ जाएंगे। सरकार फिर आप बनाएगी। खुद अरविंद केजरीवाल उतने ही वोटों से हारे जितने वोट कांग्रेस के कैंडिडेट संदीप दीक्षित को मिले। यानी अब ये तय हो गया है कि आप और कांग्रेस के चुनावों में उतरने का सीधा फायदा बीजेपी को मिलता रहेगा।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.