Sunny Deol in Datia: दतिया पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल.. राजा रणजीत की ऐतिहासिक हवेली देकर याद आईं पुरानी यादें, अभिनेता को देखने उमड़ी भीड़

Sunny Deol in Datia: दतिया पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल.. रणजीत राजा की ऐतिहासिक हवेली को देकर याद आईं पुरानी यादें, अभिनेता को देखने उमड़ी भीड़

Sunny Deol in Datia: दतिया पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल.. राजा रणजीत की ऐतिहासिक हवेली देकर याद आईं पुरानी यादें, अभिनेता को देखने उमड़ी भीड़

Sunny Deol in Datia | Source : IBC24


Reported By: Arun Mishra,
Modified Date: February 16, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: February 16, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दतिया जिले का छोटा सा कस्बा बड़ौनी अचानक चर्चा में आ गया। जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल वहां पहुंचे।
  • 37 साल पहले 1988 में उन्होंने यहीं पर अपनी फिल्म 'यतीम' की शूटिंग की थी।
  • खासकर रणजीत राजा की ऐतिहासिक हवेली में फिल्म के कई अहम दृश्य फिल्माए गए थे।

दतिया। Sunny Deol in Datia: मध्यप्रदेश के दतिया जिले का छोटा सा कस्बा बड़ौनी अचानक चर्चा में आ गया। जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल वहां पहुंचे। 37 साल पहले 1988 में उन्होंने यहीं पर अपनी फिल्म ‘यतीम’ की शूटिंग की थी। खासकर रणजीत राजा की ऐतिहासिक हवेली में फिल्म के कई अहम दृश्य फिल्माए गए थे। शनिवार को जब सनी देओल उत्तरप्रदेश के बबीना की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने अचानक बड़ौनी में रुकने का फैसला किया। स्थानीय लोगों को जैसे ही यह खबर मिली, वे भारी संख्या में उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।

read more : Katni Railway Station Alert: नई दिल्ली भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर कटनी रेलवे स्टेशन, GRPF, RAPF समेत सिटी पुलिस रेलवे स्टेशन पर मौजूद 

सनी देओल ने पुरानी हवेली का दौरा किया और यादों में खो गए। उन्होंने बताया कि इस जगह से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं। हवेली के वर्तमान मालिकों से मुलाकात के दौरान सनी ने पुरानी शूटिंग के अनुभव साझा किए और कहा, “समय बीत जाता है, लेकिन यादें हमेशा दिल में रहती हैं।” उनकी इस अनपेक्षित यात्रा से बड़ौनी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और वे उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे।

 ⁠

 

37 साल बाद बड़ौनी लौटे सनी देओल, 1986 में यहां शूट की थी फिल्म यतीम, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने रविवार को दतिया के कस्बा बड़ौनी पहुंचे। 37 साल पहले उनकी फिल्म यतीम की शूटिंग यहीं हुई थी। इस दौरान उन्होंने बड़ी हवेली में जाकर पुरानी यादों को ताजा किया और स्थानीय गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी किए।

 

सनी देओल वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह शूटिंग दतिया से लगभग 50 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना स्थित सैन्य क्षेत्र में चल रही है। वे अपने निजी बॉडीगार्ड्स के साथ सीधे बबीना से बड़ौनी पहुंचे और बाद में झांसी के लिए रवाना हो गए। उनके अचानक आगमन की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। जैसे ही लोगों को उनकी मौजूदगी का पता चला, तो उनके फैन्स सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। सनी देओल का यह दौरा उनके करियर के शुरुआती दिनों की यादों से जुड़ा हुआ था, जब 1986 में उन्होंने इसी कस्बे में अपनी फिल्म यतीम की शूटिंग की थी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years