Mandla News: युवती ने ऐसा काम करने से किया मना, बॉयफ्रेंड ने कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से दिनदहाड़े किया किडनैप, पुलिस ने किया नागपुर से बरामद

युवती ने ऐसा काम करने से किया मना, बॉयफ्रेंड ने कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से दिनदहाड़े किया किडनैप, Boyfriend Kidnapped his Girlfriend when she Refused to talk to him In Mandla

Mandla News: युवती ने ऐसा काम करने से किया मना, बॉयफ्रेंड ने कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से दिनदहाड़े किया किडनैप, पुलिस ने किया नागपुर से बरामद

Mandla News. Image Source-IBC24

Modified Date: June 15, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: June 15, 2025 2:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छात्रा का अपहरण उसके बॉयफ्रेंड और उसके साथी ने मिलकर किया।
  • पुलिस ने युवती को नागपुर से सकुशल बरामद किया।
  • तीन आरोपी गिरफ्तार- तारेंद्र, परशुराम और रामेश्वर

देवेंद्र कुमार रैदास, मंडला: Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका बॉयफ्रेंड ही निकला। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने युवती को नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है।

Read More : BSE Share Price: 3 महीने में बंपर रिटर्न, अब कौन सी चाल चलेगा ये स्टॉक? आपको चौंका देगा एक्सपर्ट का अलर्ट! 

Mandla News: मिली जानकारी के अनुसार लड़की और मुख्य आरोपी के बीच पहले से संबंध थे, लेकिन हाल ही में बातचीत बंद हो जाने के कारण वह नाराज चल रहा था। जिसके बाद तारेंद्र ने अपने साथी परशुराम के साथ मिलकर यह वारदात की। रास्ते में परशुराम उतर गया और रामेश्वर मरावी ने गाड़ी चलाई। वो युवती को घंसौर के रास्ते नागपुर ले गया। फिलहाल युवती को पुलिस ने नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया। तारेंद्र, परशुराम और रामेश्वर को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 ⁠

Read More : Vijay Rupani’s body identified: पूर्व CM विजय रूपाणी के शव की हुई पहचान.. परिजनों ने दिया था DNA सैम्पल, विमान हादसे में गंवाई थी जान

पुलिस ने तत्परता दिखाई, नागपुर से सकुशल बरामदगी

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेसिंग, मोबाइल सर्विलांस और संदिग्धों की तलाश शुरू की। अंततः नागपुर से लड़की को सकुशल वापस लाया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।