(BSE Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BSE Share Price: शुक्रवार, 13 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच निराशाजनक रही। दिन की क्लोजिंग तक बीएसई सेंसेक्स में 573.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 81,118.60 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 169.60 अंक फिसलकर 24,718.60 पर बंद हुआ।
BSE लिमिटेड के शेयरों ने भी शुक्रवार को गिरावट का रुख अपनाया। 3:30 बजे तक, यह स्टॉक 1.17% गिरकर 2,722 रुपये पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत में शेयर 2,653 रुपये पर खुला था और ट्रेडिंग के दौरान 2,770 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन दोबारा नीचे आ गया। दिन का सबसे निचला स्तर भी 2,653 रुपये ही रहा।
बीएसई लिमिटेड का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3,030 रुपये है, जो हाल ही में 10 जून 2025 को छुआ गया था। वहीं, इसका 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 705 रुपये रहा है। ताजा गिरावट के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
मई 2025 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे। इसके बावजूद, बीएसई लिमिटेड के स्टॉक ने बीते एक वर्ष में निवेशकों की संपत्ति को तीन गुना तक बढ़ा दिया है। हालांकि हाल के दिनों में इसमें कुछ गिरावट भी देखी गई है।
घरेलू ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने हाल में इस स्टॉक को ‘शॉर्ट’ करने की सलाह दी है। फर्म के अनुसार, स्टॉक पहले ही 10% गिर चुका है, लेकिन आने वाले कारोबारी सत्रों में इसमें और गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है। वहीं, 10 विश्लेषकों ने इसे ‘BUY’ की रेटिंग दी है, तो 3 एक्सपर्ट ने इसे ‘HOLD’ करने की सलाह दी है। केवल 1 विशेषज्ञ ने इसे ‘SELL’ करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।