मोबाइल चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, फिर जलती लकड़ी…
मोबाइल चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा! Brutally Beaten Young man on doubt Mobile Theft
गुना: Brutally Beaten Young man जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित शख्स के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। मोबाइल चोरी के शक में शख्स को ना सिर्फ निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा गया, बल्कि जलती लकड़ी से प्रताड़ना भी दी गई। पीड़ित अपनी सफाई देता रहा लेकिन उसकी आवाज सुनने की जगह दबंगों ने चारों तरफ से घेर कर उसे पीटा।
Brutally Beaten Young man बता दें कि पिछले 1 हफ्ते में खुलेआम बर्बरता के साथ मारपीट करने का ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले नानाखेड़ी क्षेत्र में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के शक में खुलेआम बर्बरता के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद ये दूसरी घटना सामने आई है।
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद विजयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से पुलिस के मुताबिक एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन तस्वीरों में और लोग जो दिखाई दे रहे हैं क्या उन पर भी कार्रवाई की जाएगी या पुलिस उन्हें दोषी नहीं मानती? यह भी सवाल खड़ा होता है।

Facebook



