Burhanpur Bus Accident: 180 फीट नीचे खाई में गिरी बस, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल
Burhanpur Bus Accident: 180 फीट नीचे खाई में गिरी बस, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल
Burhanpur Bus Accident
बुरहानपुर। Burhanpur Bus Accident: बुरहानपुर के ग्राम जसोन्दी करौली के पास बस चालक की लापरवाही के कारण बस 180 फिट नीचे खाई में गिर पड़ी बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए है बस में लगभग 40 से 50 यात्री सवार थे घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। दरअसल, बुरहानपुर के जलगांव जामोद मार्ग के ग्राम जसोन्दी करोली के पास बस 180 फिट नीचे खाई में गिर पड़ी, जिस कारण 20 से अधिक यात्री घायल हुए।
Burhanpur Bus Accident: वहीं बस में सवार यात्री के मुताबिक बस चालक की लापरवाही के चलते बस को खाई के पास खड़ा कर लगेज उतारा जा रहा था इसी दौरान बस असंतुलित हो गई और 180 फिट नीचे खाई में जा गिरी। जिस वक्त बस खाई में गिरी उस वक्त बस में 40 से 50 लोग मौजूद थे इनमें से 20 से अधिक लोगों को चोट आयी है सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है बस इंदौर से आकोला जा रही थी।

Facebook



