Burhanpur news: गांव में इस वजह से पसरा सन्नाटा..! कलेक्टर, एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात, जानें मामला
Silence in the village due to burning of banner posters on Shivaji Jayanti गांव में पसरा सन्नाटा, कलेक्टर, SP समेत भारी पुलिस बल तैनात
Silence in the village due to burning of banner posters on Shivaji Jayanti
बुरहानपुर। जिले के ग्राम पातोंडा में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते पथराव भी हुआ था। मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है। तनाव के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के चप्पे- चप्पे पर पुलिस के अलावा कोई भी नजर नही आ रहा है।
READ MORE: Raisen news: इस वजह से खतरनाक श्रेणी में पहुंचा ये डेम..! ग्रामीणों में बन रही घबराहट की स्थिति
दरअसल, बुरहानपुर जिले के ग्राम पातोंडा में रविवार रात को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते जमकर पथराव भी हुआ है। गांव में कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। इस मामले में लालबाग थाना पुलिस ने एक समुदाय के 6 लोग और दूसरे समुदाय के 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। सुरक्षा के लिहाज से विशेष पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
दरअसल गांव में शिवाजी जयंती को लेकर बेनर पोस्टर और टेंट लगा था। शनिवार रात को किसी असामाजिक तत्व ने बैनर, पोस्टर और टेंट में आग लगा दी थी जिसके बाद से ही यहां पर तनाव के हालात बन गए थे। कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है। गांव में अब शान्ति के हालात बने हुए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



