उपचुनाव की जंग..बिछ रही बिसात! क्या यही चुनाव होंगे 2023 का सेमीफाइनल

उपचुनाव की जंग..बिछ रही बिसात! क्या यही चुनाव होंगे 2023 का सेमीफाइनल

Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 29, 2021 11:35 am IST

Will this election be the semi-final of 2023?

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सियासी बिसात बिछने लगी है… बयानों के तीर चलने से सियासी पारा उपर चढ़ने लगा है… दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है… कांग्रेस ने जहां तीनों विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है तो वही BJP ने विधानसभा वार सत्ता और संगठन से जुड़े लोगों को तैनात कर दिया है…

read more: अब आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भी सियासत! भाजपा के ‘अमृत महोत्सव’ बनाम कांग्रेस का ‘हीरक महोत्सव’

 ⁠

30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी…लोकसभा की तरह ही विधानसभा की सीटों की हार-जीत से भी मौजूदा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा…फिर भी ये चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा के हैं… इस उपचुनाव को 2023 की सत्ता का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है… यही वजह है कि चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही दोनों दलों ने रणनीति तेज करने के साथ नेताओं की तैनाती भी शुरू कर दी थी… कांग्रेस जहां तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त कर चुकी है तो वहीं BJP ने विधानसभा वार सत्ता और संगठन से जुड़े लोगों को तैनात कर दिया है ।

read more: छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य विभाग 1715 पदों पर करेगा भर्ती, डाक्टरों समेत SR JR नर्सिंग और फिजियोथेरेपिस्ट पर भी नियुक्तियां

हालांकि उपचुनावों की जीत से न बीजेपी की सेहत पर कोई फर्क पड़ेगा न ही कांग्रेस को कोई ताज मिलेगा… लेकिन फिर भी दोनों दलों ने अपनी अपनी जीत के लिए इंटरनल सर्वे करवा लिए हैं… बीजेपी सूत्रों की मानें तो महंगाई, कोरोना काल के चलते रोजगार का खत्म होना, हालात संभालने में सरकार की नाकामी और बेरोजगारी सरीखे मुद्दे भाजपा पर भारी पड़ने वाले हैं… हालांकि कांग्रेस को चारों सीटों पर पिछले चुनावों के मुकाबले ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद दिख रही है… लेकिन बीजेपी को लगता है कि कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा बीजेपी को मिलेगा ।

read more: पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव संपन्न, ‘सेकूल’ और ‘शैडी: ए फॉरगॉटन लैंड’ पुरस्कृत

उपचुनाव से पहले कराए गए सर्वे के नतीजों ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी है…रिपोर्ट बता रही है कि बीजेपी को खंडवा में जीत हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ेगा… वहीं तीनों विधानसभा सीटों पर सत्ता विरोधी लहर की वजह से पार्टी को बड़ा नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है…लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इन क्षेत्रों में मोर्चा संभालने उतार दिया है… खुद मुख्यमंत्री उपचुनाव वाले इन क्षेत्रों में जनदर्शन यात्रा निकाल कर जनता के सामने अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com