कथावाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणीं

कथावाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणीं : Case filed against narrator Tarun Murari Bapu

कथावाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: January 4, 2022 11:53 pm IST

नरसिंहपुरः जिले में में कथावाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी के निर्देश पर स्टेशन गंज थाने में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। दरअसल मुरारी बापू ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणीं की थी.. और उन्हें देशद्रोही तक करार दिया था। वहीं अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है।

Read more : कथावाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणीं 

कांग्रेस ने तरुण मुरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस नेता स्वदेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी समर्थित ऐसे संत वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं। उधर बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने चुप्पी साध ली है। सवाल करने पर बस इतना कहा कि संत उनके लिए सम्मानीय हैं। इसलिए वो इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।