जबलपुर से आया तीन तलाक का मामला, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती, आरोपी पर शिकायत दर्ज
Case of triple talaq came from Jabalpur, victim narrated her ordeal to the police, complaint filed against the accused
triple talaq in jabalpur
triple talaq in jabalpur : जबलपुर। जबलपुर नें एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां आधारताल इलाके में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद सुहैब अंसारी पर, तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने की एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपी ने 8 माह पहले ही पीड़िता ज़ेबा अंसारी से लव मैरिज की थी। शिकायत के मुताबिक आरोपी शादी के कुछ दिन बाद से ही उससे दहेज को लेकर विवाद करने लगा था और आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था।
read more : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से पहले ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
triple talaq in jabalpur : पीड़िता ने कुछ दिन पहले आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे ख़फा आरोपी पति ने महिला को तीन बार तलाक बोलकर मौखिक तलाक दे दिया। आधारताल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मताबिक आरोपी फरार है जिसे गिरफ्तारी के लिए ढूंढा जा रहा है।

Facebook



