टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से पहले ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

Avesh Khan injured before West Indies tour: रिंकू सिंह से टकरा गए, जिसे उनके कंधे पर चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 04:44 PM IST

Avesh Khan injured before West Indies tour

Avesh Khan injured before West Indies tour : नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए बुधवार को टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में आवेश खान की वापसी को लेकर खुशी की लहर दौड़ उठी थी। एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टी20 टीम में आवेश खान की वापसी हुई है, लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

read more : संकट में भाजपा के इन तीन सांसदों की टिकट, चुनाव से पहले आई आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट ने उड़ा दी नींद 

Avesh Khan injured before West Indies tour : दिलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में वेस्ट जोन के कप्तान शिवम मावी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम में शामिल आवेश खान इस समय सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे हैं। वह मैच के पहले दिन कैच लेते समय टीम के साथ रिंकू सिंह से टकरा गए, जिसे उनके कंधे पर चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए। उन्हें फिर वार्म-अप करते हुए भी नहीं देखा गया था। पहले दिन उन्होंने सिर्फ 11 ओवर फेंके और 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

read more : ‘प्रधानमंत्री के आवास में बिना पत्नी के रहना गलत है, इसे खत्म करना चाहिए’, आखिर लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा… 

कमाल की बात है कि आवेश खान जिस दिन चोटिल हुए उसी दिन उनका टीम इंडिया में वेस्टइंडीज दौरे के लिए सेलेक्शन भी हुआ। उनका सेलेक्शन भारत की T20 टीम में हुआ है। लेकिन इस अच्छी खबर के बाद आवेश को अब इंजरी की बुरी खबर ने जकड़ लिया है। ऐसे में उनके वेस्टइंडीज दौरे पर जाने पर भी सवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें