इस दिन होगा चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता और छाता बाटेंगे सीएम

Charan Paduka-2 scheme : सीएम शिवराज तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पल, पानी की बोतल और छाता बांटकर चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ करेंगे।

इस दिन होगा चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता और छाता बाटेंगे सीएम

Charan Paduka-2 scheme

Modified Date: July 16, 2023 / 06:37 am IST
Published Date: July 16, 2023 6:35 am IST

भोपाल : Charan Paduka-2 scheme : प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। इसी के चलते शिवराज सरकार हर वर्ग को साधने के प्रयास में लगी हुई है। सीएम शिवराज सिंह प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगाते देते आ रहे हैं। वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पल, पानी की बोतल और छाता बांटकर उमरिया से चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ ने इस सामग्री वितरण कार्यक्रम को चरण पादुका-2 का नाम दिया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस बांटने के बाद अब उन्हें उपहार देने की तारीख 26 जुलाई तय की गई है। इसके तहत 15 लाख 24 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता- चप्पल, पानी की बोतल और छाता बांटा जाएगा। संग्राहकों के परिवारों की 18 लाख 21 हजार महिलाओं को साड़ी बांटी जाएगी।

यह भी पढ़ें : UAE से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, बाढ़ के हालातों का लिया जायजा, LG से मांगी रिपोर्ट 

छातों पर बनी होगी पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की तस्वीर

Charan Paduka-2 scheme :  प्रदेश के 41 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगे छाते वितरित किए जाएंगे। छाते के साथ मिल्टन की एक पानी बोतल, जूते- चप्पल और दो साड़ी भी वितरित की जाएगी। लघु वनोपज का संग्रहण और विक्रय दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अजीविका का मुख्य साधन है। 15 लाख परिवारों में से 50 प्रतिशत से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक आदिवासी हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : इन तीन राशियों के पास चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा, बन रहा धन प्राप्ति का योग… 

261 करोड़ की साड़ी, जूते-चप्पल, छाते होंगे वितरित

Charan Paduka-2 scheme :  तेंदूपत्ता संग्राहकों को ये उपहार बांटने में 261 करोड़ 69 लाख रुपये व्यय होगा। संग्राहकों के 15 लाख 24 हजार परिवारों को 285 रुपये वाली पानी की बोतल और 200 रुपये वाला छाता दिया जाएगा। परिवार के एक पुरुष को 291 रुपये का जूता और एक महिला को 195 रुपये की चप्पल दी जाएगी।

संग्राहक के परिवार की सभी 18 लाख 21 हजार महिला सदस्यों को 402 रुपये मूल्य की साड़ी वितरित की जाएगी। परिवहन और वितरण पर 40 करोड़ 51 लाख रुपये का अलग से बजट रखा गया है। इन सामग्रियों की खरीदी लघु उद्योग निगम के माध्यम से करने की तैयारी है। सामग्री के शीघ्र प्रदाय के लिए प्रदेश की जिला यूनियनों को चार समूहों में बांटा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.