JP Nadda called Shivraj to Delhi: हाई कमान से आया बुलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाया दिल्ली, जानें वजह
JP Nadda called Shivraj to Delhi दिल्ली से आया बुलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाया दिल्ली
JP Nadda called Shivraj to Delhi
JP Nadda called Shivraj to Delhi: भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम बनने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पूर्व मुख्यमंत्रई शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीते दिन दिल्ली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा वहीं रुके हुए है।
JP Nadda called Shivraj to Delhi: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का ये दौरा अहम माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवराज राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के बुलावे पर दिल्ली जा रहे है। दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी। जिसके बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कल प्रदेश के सभी नेताओं ने नड्डा और शाह से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: अगर सत्ता पक्ष चाहता है सदन अच्छे से चले तो करें ऐसा काम, नेता प्रतिपक्ष ने की ये मांग
ये भी पढ़ें- MP CLP Meeting Today: आज शाम को होगी कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Facebook



