Baba Bageshwar on Pahalgam Attack: “अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है” पहलगाम हमले पर बाबा बागेश्वर का तीखा बयान
अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है...Baba Bageshwar on Pahalgam Attack: "Now the time has come to answer brick with stone" Baba
- पहलगाम हमले पर बाबा बागेश्वर का तीखा बयान,
- अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है- धीरेन्द्र शास्त्री
- न जात पूछी न भाषा, सिर्फ धर्म पूछा और मार दिया- धीरेन्द्र शास्त्री
छतरपुर: Baba Bageshwar on Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हमले पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर हमले की कड़ी निंदा की और हिंदू समाज से जागरूक होने की अपील की।
Read More: बतंगड़ः कश्मीरियों की पहल से तय होगा ‘पहलगाम’ का अंजाम
Baba Bageshwar on Pahalgam attack: अपने बयान में बाबा बागेश्वर ने कहा की पहलगाम की घटना इस सदी की सबसे निंदनीय घटनाओं में से एक है। आतंकियों ने किसी की जात, पात या भाषा नहीं पूछी, उन्होंने सिर्फ धर्म पूछा। इससे बड़ा दुर्भाग्य हिंदू समाज के लिए क्या होगा? अगर अब भी हिंदू नहीं जागा, तो कब जागेगा?
Baba Bageshwar on Pahalgam attack: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता? यह समय है जब पूरे देश को एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा।

Facebook



