Bhabhi Ex Boyfriend scandal: भाभी से मिलने आया था एक्स बॉयफ्रैंड, करना चाहता था ये काम, घर में लगी भनक तो प्रेमी ने चला दी देवर और महिला पर गोली
भाभी से मिलाने आया था एक्स बॉयफ्रैंड...Bhabhi Ex Boyfriend scandal: Ex-boyfriend came to meet Bhabhi, wanted to do this work, when the
Bhabhi Ex Boyfriend scandal | Image Source | IBC24
- गोली लगने से देवर-भाभी घायल,
- महिला के पूर्व प्रेमी ने चलाई गोली,
- बीच-बचाव के दौरान देवर को लगी गोली,
छतरपुर: Bhabhi Ex Boyfriend scandal: जिले के प्रकाश बंहोरी थाना क्षेत्र के जोगा गांव में एक गंभीर घटना घटी जहां महिला के पूर्व प्रेमी ने विवाद के दौरान गोली चला दी। इस गोलीबारी में महिला और उसके देवर घायल हो गए।
Bhabhi Ex Boyfriend scandal: जानकारी के अनुसार महिला का पूर्व प्रेमी उससे मिलने के लिए आया था और विवाद के दौरान उसने गोली चला दी। बीच-बचाव करते हुए देवर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला भी गोली लगने से घायल हुई है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Bhabhi Ex Boyfriend scandal: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना गांव में हलचल मचा गई है और स्थानीय लोग इस घटना से सन्न रह गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह मामला पूर्व प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है और इसे लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।

Facebook



