Chhatarpur Crime News: हैवान बना जेठ…बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, मौके पर ही गर्भवती बहू की मौत, अन्य एक घायल

Chhatarpur Crime News: हैवान बना जेठ...बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, मौके पर ही गर्भवती बहू की मौत, अन्य एक घायल

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date: May 14, 2025 / 02:58 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेठ ने दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
  • हमले में 6 माह की गर्भवती बहू की मौत, अन्य एक घायल।
  • पुलिस ने पारिवारिक विवाद का बताया मामला।

छतरपुर।Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछौंन चौकी अंतर्गत के देवरी गांव का मामला जहां एक जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसको बाद परिजन आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुश नगर ले कर गए जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक अन्य महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई।

Read More: Nidhi Chhibbar IAS News: छत्तीसगढ़ की IAS निधि छिब्बर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. नीति आयोग के इस विभाग में बनाई गई महानिदेशक..

बता दें कि, मृतक की पहचान अनीता पाल पति अखिलेश पाल उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम देवरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनीता पाल 6 माह की गर्भवती थी। तो वहीं घायल महिला का नाम संतोषी पाल पति राजाराम पाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जिसका इलाज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है। मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। जिसके बाद बंटवारे को लेकर 4 भाइयों में आपसी तालमेल सही नहीं था।

Read More: Korba Luteri Dulhan: शादी के बाद खुली दुल्हन की पोल, किया ऐसा कांड की सिर पीटने लगा दूल्हा, परिजनों के भी उड़े होश

Chhatarpur Crime News: इसी बात को लेकर सभी में घरेलू कलह और विवाद की स्थिति बनी रहती थी, जिसको लेकर बीते रोज शाम करीब 7:30 बजे जेठ कल्लू पाल ने घर के बाहर बैठी दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की जानकारी वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तो वहीं मृतक महिला अनीता पाल का पीएम लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जाएगा।