Chhatarpur Petrol Pump Scam: पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में 65 लाख की धोखाधड़ी, तीन पुलिसकर्मी समेत पांच पर FIR दर्ज
पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में 65 लाख की धोखाधड़ी...Chhatarpur Petrol Pump Scam: 65 lakh fraud in Police Welfare Petrol Pump, FIR lodged
छतरपुर: Chhatarpur Petrol Pump Scam: जिले के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में करीब 65 लाख रुपये की वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस लाइन रोड पर स्थित पुलिस कल्याण केंद्र में वर्ष 2019 से 2022 के बीच अनियमितताएं हुईं।
Chhatarpur Petrol Pump Scam: वित्तीय गड़बड़ी की पुष्टि ऑडिट रिपोर्ट में होने के बाद विभागीय जांच कराई गई, जिसमें फर्जीवाड़ा स्पष्ट रूप से सामने आया। इसके बाद धारा 420 और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों में सेवानिवृत्त कार्यवाहक उप निरीक्षक राज भुवन सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञान प्रकाश अहिरवार, आरक्षक भूपत सिंह, तथा दो निजी व्यक्ति महबूब अली और कलेक्टर सिंह बुंदेला शामिल हैं। इन सभी पर पेट्रोल पंप के संचालन के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप है।
Chhatarpur Petrol Pump Scam: ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि व्यवसायिक रसीदों और वास्तविक बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर था जिससे यह संदेह पुख्ता हुआ कि बड़े पैमाने पर राशि का गबन किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज कराया।

Facebook



