Chhatarpur news: खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग के साथ घटी खौफनाक घटना, चेहरे और आंखों में आई गंभीर चोटें, जानें मामला
खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग के साथ घटी खौफनाक घटना, चेहरे और आंखों में आई गंभीर चोटें Elderly suffered serious injuries in face and eyes due to bear attack
Elderly suffered serious injuries in face and eyes due to bear attack
छतरपुर। जिले के बमीठा क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलकों के 65 वर्षीय बुजुर्ग अयोध्या हर बार रात में खेत की रखवाली पर थे। अपनी फसलों को जानवरों से बचाने के लिए जब वह खेत में घुसीं गायों को हांकने पहुंचे तो सामने से भालू ने हमला कर दिया। हमला सीधे बुजुर्ग के चेहरे पर किया गया था, जिसकी वजह से उसकी दोनों आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
रात को 2:30 बजे ही एंबुलेंस के द्वारा उसे जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां इलाज किया जा रहा है। छतरपुर जिले में भालू द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। ऐसी ही घटना बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पलकों हमें सामने आई जब 65 वर्षीय बुजुर्ग को रात में खेत में रखवाली करने के दौरान भालू के हमले का शिकार होना पड़ा। जिससे उसके चेहरे और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं और इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Facebook



